फतेहसागर झील में मिला युवक का शव
पुलिस जांच में जुटी
उदयपुर 11 मार्च 2025।शहर की प्रसिद्ध झील फतहसागर झील में सर्किट हाउस के सामने अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया। जिन्हे राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने बाहर निकाला।
दरअसल आज मंगलवार प्रातः 4:00 बजे पुलिस थाना अंबामाता को सूचना मिली कि फतेहसागर झील में सर्किट हाउस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। यह जानकारी राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के कैलाश मेनारिया को मिली, जिन्होंने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर राहत टीम को मौके पर रवाना किया।
टीम ने पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला। मृतक की पहचान कैलाश प्रजापत (21) पुत्र महेंद्र प्रजापत निवासी शास्त्री सर्कल उदयपुर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस अभियान में नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर भवानी शंकर वाल्मीकि, हितेश सोलंकी, प्रवीण सिंह राठौड़, दिवांशु वैष्णव सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।