{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर एक बोलेरो कार में भीषण आग

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई 

 

उदयपुर 31 जुलाई 2025। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर डबोक की घाटी स्थित हरिप्रिया पेट्रोल पंप के समीप चलती बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय बोलेरो में सवार सभी लोग सतर्कता दिखाते हुए समय रहते कूद गए और उनकी जान बच गई। बोलेरो में बोनट से धुआं उठता दिखा।

सवारों ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकलने का प्रयास किया और जैसे ही वे गाड़ी से निकले, कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, बोलेरो पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।