{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भूपालपुरा में तेज़ गति कार ने मासूम को कुचला 

बच्चे की मौके पर ही मौत, दुर्घटना करने वाली बोलेरो कार मौके से फरार

 

उदयपुर 23 मार्च 2024 । शहर के भूपालपुरा इलाके में एक तेज गति कार ने एक 5 वर्षीय मासूम को अपने चपेट में ले लिया। घटना इतनी भीषण थी की बच्चे की मोके पर ही मौत हो गई। 

घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हुई जब 5 साल का चेतन गमेती भूपालपुरा इलाके में गट्टानी हॉस्पिटल के पास अपने किराये के मकान के बाहर खेल रहा था, तभी लोटस रेडीमेड शौरूम की तरफ से आई तेज गति बोलेरो कार ने उसे चपेट में ले लिया जिस से उसकी मोके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद मृतक चेतन के पिता राजू और माँ गुड्डी जो उस वक़्त घर ही मौजूद थे घर के बाहर दौड़ आए लेकिन वो कुछ कर पाते उससे पहले ही बोलेरो कार मौके से फरार हो चुकी थी। 

हालाँकि घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मासूम चेतन के साथ हुई घटना से क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी देखने को मिली। कुछ ही समय में घटना की जानकरी मिलने पर भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे। मृतक चेतन के शव को एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया और आस पास में लगे CCTV Footages के आधार पर आरोपी बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर गई है।