9 वर्षीय मासूम की बस की चपेट में आकर मौत
भुवाणा बाईपास पर हुआ हादसा
उदयपुर 25 अगस्त 2025। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक निजी बस की चपेट में आने से एक 9 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
सुखेर थाने के भरत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवेंद्र सिंह जो की मूलतः गांव तारपाल का रहने वाला है और हाल अपने परिवार से साथ भुवाणा बाईपास के पास रहता था वह सोमवार दोपहर अपने बड़े भाई धर्मेन्द्र सिंह के साथ पैदल पैदल घर के नजदीक बने राम रसोड़ा के दर्शन करने ज़ा रहा था। दोनों भाई घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे की पीछे से आ रही तेज गति बस अनियंत्रित हो गई और उसने देवेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी भाई धर्मेंद्र ने तुरंत अपने घर वालो को दी जिस पर उसके पिता अपने मकान मालिक हितेश के साथ घायल देवेंद्र को तुरंत एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को जानकरी मिलने पर सुखेर थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची जहां मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरुआत कर दी गई। तो वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके शव को उसके घर वालों के हवाले कर दिया।