{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तेज़ गति कार ने बच्चे को टक्कर मार घायल किया 

कार समेत चालक पास में मौजूद तालाब में गिरा 

 

उदयपुर 2 जनवरी 2025। शहर की भोइयों की पंचोली ग्राम पंचायत में आने वाले तिलों का खेड़ा गांव के रहने वाले एक 13 वर्षीय बालक को तेज गति कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तो वहीं तेज रफ्तार कार चालक कार के साथ पास में मौजूद तालाब में गिर गया।

क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पास में मौजूद राफेल होटल के अंदर से आने वाली तेज गति गाड़ियों से आए दिन कभी ग्रामीणों को तो कभी उनके मवेशियों को टक्कर लगती हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाती है। यह माजरा पिछले काफी लंबे समय से चला आ रहा है जिससे ग्रामीण खासा परेशान है।

घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है जब तिलों का खेड़ा गांव के रहने वाले 13 वर्षीय बालक धनराज गणित अपने मवेशियों को लेकर सड़क से गुजर रहा था तभी राफेल होटल की तरफ से आ रही एक तेज गति कार ने उसकी एक भैंस को टक्कर मारी भैंस की टक्कर लगने के बाद वह भी उछलकर पास मौजूद एक स्कूल की दीवार से जाकर टकराया और घायल हो गया। तभी कार चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार पास में मौजूद एक तालाब में उतर गई। जिसे क्रेन की मदद से पानी के बाहर निकाला गया, घटना से नाराज ग्रामीणों ने घायल अवस्था में बालक को अस्पताल भिजवाया और कार चालक के गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस थाने में चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर दी है।