रणघाटी में बस पलटी, 2 की मौत, 28 घायल
उदयपुर के बाघुपरा के पास हादसा, बस देबारी से बदराणा जा रही थी
उदयपुर 22 फरवरी 2025। ज़िले के झाड़ोल NH 58-E पर बाघपुरा थाना क्षेत्र के रणघाटी में एक बस पलट गई। हादसे में दो जने की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा करीब 28 लोग लोग घायल हुए। बस में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे।
यह यात्री बस देबारी से झाड़ोल के बदराणा जा रही थी और रणघाटी के पास बस एकाएक पलट गई। बस पलटने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बस के नीचे दबने से दो जनों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सबसे पहले वहां से गुजर रहे लोगों और अन्य ने बस से घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले क्रेन और एम्बूलेंस को बुलाया। घायलों को निकाल कर वहां से सीधे झाड़ोल अस्पताल ले गए। वहां पर मरीजों का उपचार शुरू किया।
इधर, हादसे की सूचना मिलने पर वहां भीड़ जमा हो गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे को लेकर प्रारंभिक जानकारी में दो जनों की मौत हुई जिनकी पहचान सुमन और राजू के नाम से की गई है। हादसे में झाड़ोल अस्पताल से 12 घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया।