×

डिंगरी सराडा रोड पर कार और बाइक की भिड़ंत, दो युवक घायल

घायल युवको की हालत गंभीर बताई जा रही है 

 

उदयपुर 16 मई 2023। ज़िले के सराड़ा थाना क्षेत्र के डिंगरी अमरपुरा रोड के समीप कलाभरा के पास बारात में जा रहे हैं इको कार और केटीएम बाइक के बीच भिड़ंत हो गई जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मौके पर इको कार पलट गई और बाइक दूर जाकर गिरी, मिली जानकारी के अनुसार कलाभरा स्टेडियम की तरफ से लौट रहे बाराती आपस में ही शराब के नशे में रेसिंग लगा रहे थे तभी पीछे से ही को कार ने बाइक सवार को चपेट में लिया, मौके पर दो युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हॉस्पिटल रेफर किया। 

घटना के बाद मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए जबकि घायल युवकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।