कार और निजी स्कूल बस की टक्कर
कार चालक घायल
उदयपुर 1 मार्च 2024। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा सर्कल पर शुक्रवार सुबह कार और निजी स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास लोगों की मदद से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
स्कूल बस में कई बच्चे सवार थे। जिसमें दो छात्राओं के चोट लगी है। हादसे के बाद मौके पर ट्रेफिम जाम लग गया। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। शोभागपुरा सर्कल स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कट से स्कूल बस यू-टर्न ले रही थी। तभी मुख्य रोड पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। कार के आगे का हिस्सा बस में घुस गया। जिससे कार के आगे की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में चालक सहित दो युवक सवार थे। जिनमें कार चालक के हाथ-पैर फ्रेक्चर हो गया। सिर में भी चोट लगी है। वहीं साथ युवक को भी मामूली चोट लगी है। आसपास लोगों की मदद से घायल को तुरंत एमबी सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए रवाना हो गई।