{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डिवाइडर से टकराई कार में लगी आग, युवक बाल-बाल बचे

उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर हादसा

 

उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, लेकिन सौभाग्य से कार के दरवाजे लॉक नहीं हुए, जिससे गुजरात के मेहसाणा जिले के तीन युवक समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र में बायण माता मंदिर के सामने स्थित कट के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे तुरंत हाईवे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई। कार में मौजूद युवकों के मुताबिक, वे उदयपुर से पिंडवाड़ा की ओर जा रहे थे और कार में उनका काफी सामान भी रखा हुआ था। जैसे ही कार में आग लगी, तीनों युवक तुरंत बाहर कूद गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और कार से सामान निकालने में युवकों की मदद की। पास से पानी का टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

आग लगने की सूचना उदयपुर फायर स्टेशन को भी दी गई। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।