{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग 

कार पूरी तरह जलकर राख

 

उदयपुर 11 अप्रैल 2025। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। 

घटना डबोक एयरपोर्ट से उदयपुर आने वाले रास्ते पर देबारी घाटा के पास सुबह करीब 10 बजे हुई। गनीमत रही कि आग लगने से पहले कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद प्रतापनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

पुलिस के अनुसार, जब वे मौके पर पहुंचे तो कार चालक या मालिक वहां मौजूद नहीं थे। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या अत्यधिक गर्मी के कारण लगी हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।