गोगुंदा से उदयपुर जा रही ईको कार और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत
कार चालक बुरी तरह घायल
उदयपुर 29 फ़रवरी 2024 । ज़िले के गोगुंदा स्थित नेशनल हाईवे-27 पर धोलीघाटी के पास गुरुवार को गोगुंदा से उदयपुर जा रही ईको कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। कार की आगे की बॉडी पिचक गई।
वहीं ट्रेलर ड्राइवर घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से घायल को तुरंत गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को उदयपुर सरकारी एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस के अनुसार धोलीघाटी चौराहा से उदयपुर की ओर टर्न लेते समय कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हुई।
हादसे में कार चालक मातासूला निवासी सुरेश (32) पुत्र वनाराम गाडिया लौहार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घायल की मां मोदण बाई भी कार में मौजूद थी। हालांकि उन्हें कुछ नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को जब्त किया और उसके आधार पर फरार चालक की तलाश में जुटी है।