×

रानी रोड पर देर रात कारो की टक्कर

एक कार झील की बंसियो से टकराई 

 

उदयपुर 17 जुलाई 2023 । शहर के फतेह सागर झील के रानी रोड पर बीती रात 11 बजे 2 कारो के बीच भिड़ंत हो गई जिससे एक कार झील की बंसियो से जा टकराई। 

बताया जा रहा है की ब्लू कलर की कार ने बांसियो के पास खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है और घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला थाने तक जा पहुंचा।