{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मार सड़को पर दूर तक घसीटा 

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है जहां देहलीगेट चौराहे पर एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी

 

उदयपुर 20 दिसंबर 2024। शहर में शुक्रवार दोपहर एक चौंका देना वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक कार चालक शहर के व्यस्ततम रास्तों से एक स्कूटी को घसीटते हुए ले जाता दिखाई दे रहा है। इस अजीब ओ गरीब घटना में देखा गया की किस तरह यह कार चालक बिना किसी खौफ के स्कूटी को घसीटता हुआ ले जा रहा है, और इस बीच न ही उसे ये ख़याल आया की इस दौरान कोई और भी घायल हो सकता है या पुलिस उसको पकड़ सकती है वो तो बस अपनी ही धुन में तेज गति से कार चलाते हुए स्कूटी को साथ-साथ घिसटता रहा। 

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है जहां देहलीगेट चौराहे पर एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद कार के आगे के हिस्से में फंस गई  स्कूटी को घसीटते हुए देहलीगेट से कोर्ट चौराहा, वहां से हॉस्पिटल रोड होते हुए चेतक सर्कल तक कार दौड़ता रहा। चेतक सर्कल पर पुलिस वालों ने उसे रुकने का इशारा किया और पीछे भी दौड़े लेकिन वह तेज गति से कार चलाता गया। 

इसी मार्ग पर थोड़ा आगे जाकर कार चालक ने स्कूटी को वहीं पटक दिया फिर हाथीपोल चौराहे से अश्विनी बाजार, सूरजपोल, बापू बाजार होते हुए जोगीवाड़ा पहुंचकर कार छोड़ फरार हो गया। इस पूरी घटना का कार के पीछे चल रहे किसी बाइक सवार ने वीडियो बना लिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कार को सीज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही  है। हालांकि इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो गया लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग घबरा गए और ये घटना चर्चा का विषय बनी रही। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन इस तरह लापरवाही से गाड़ी चलाने के दौरान और भी लोग इस गाड़ी की जद में आ कर घायल हो सकते थे।