×

टैंकर कार की टक्कर में कार ड्राइवर घायल

नाथद्वारा हाइवे पर कैलाशपुरी के पास की घटना

 

उदयपुर 4 मार्च 2024। सुखेर थाना क्षेत्र में रविवार को नाथद्वारा नेशनल हाईवे पर कैलाशपुरी के पास तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार उछलते हुए सड़क पर पलट गई। कार ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। टैंकर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से तुरंत फरार हो गया। आसपास लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अनिल लोहार ने बताया कि दूध सप्लाई करने वाले टैंकर की स्पीड बहुत तेज थी। टैंकर चालक की टक्कर से कार हवा में उछल कर रॉन्ग साइड जाकर पलट गई। टक्कर मारते ही टैंकर चालक फरार हो गया। पलटी हुई कार का गेट नहीं खुलने से घायल चालक को मुश्किल से बाहर निकाला गया। कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम रहा।

कार में मौजूद चालक के सिर और हाथ-पैर में चोट लगी है। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई कार को सीधा करके रोड किनारे लगाया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो पाई। वहीं, पुलिस अब टक्कर मारने वाले टैंकर चालक की तलाश में जुटी है।