ओटीसी कॉलोनी में एक कार देर रात विद्युत पोल में जा घुसी
कार में सवार दो लोग घायल हुए
Jan 27, 2024, 16:09 IST
उदयपुर 27 जनवरी 2024 । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के ओटीसी कॉलोनी के सामने देर रात 2 बजे एक कार विद्युत पोल में जा कर घुस गई। तेज रफ्तार कार मकान की दीवार तोड़ते हुए एक विद्युत पोल में जा घुसी। वहीँ कार में सवार दो लोग घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि कर के दोनों एयरबैग खुलने के साथ-साथ कार की छत भी फट गई। जानकारी के अनुसार कार में दो सवार थे घायल, दो घायल राजसमंद के बताए जा रहे हैं। दोनों घायलों को महाराणा भूपाल चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती करवाया।