Dungarpur-बिछीवाड़ा में NH 48 पर कार ट्रोले में घुसी, 1 की मौत
घायलो की गंभीर हालत को देखते हुए हिम्मतनगर अस्पताल में रेफर किया
डूंगरपुर 19 नवंबर 2024। ज़िले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में एनएच 48 पर खजूरी गांव के पास मंगलवार सुबह एक कार हाईवे पर पलटे हुए ट्रोले से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलास सोनी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे गुजरात नंबर की एक कार उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान एनएच 48 पर खजूरी गांव के पास कार सड़क पर पहले से पलटे ट्रोले में घुस गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकला। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गुजरात के हिम्मतनगर रेफर कर दिया। वहीं शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान अहमदाबाद निवासी जय भाई वसाना के रूप में हुई है।
परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। कार सवार सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं।