ऋषभदेव मेले में मौत के कुंए में कार का टायर फटा, दो घायल
"मौत का कुंआ" शो के दौरान हादसा
उदयपुर 4 अप्रैल 2024 । ज़िले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में लगे एक मेले में "मौत का कुंआ" शो के दौरान हादसा हो गया। शो के दौरान अचानक कार का टायर फट गया। जिसके बाद कार नीचे गिरकर पलट गई। कार चालक युवक और एक युवती बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घटना ऋषभदेव के गुरुकुल समुदाय ग्राउंड में चल रहे मेले में बीती रात करीब 9 बजे की है। यहां मौत का कुंआ शो चल रहा था। बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे थे। मौत के कुएं में शो के दौरान एक कार और 2 बाइक सवार अपना प्रदर्शन दिखा रहे थे। तभी कार को ऊपर से नीचे लाते वक्त धमाके के साथ कार का टायर फटा और फटने के बाद कार नीचे गिरकर पलट गई।
गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कार चालक और उसमें सवार एक युवती घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ऋषभदेव सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया।
बता दें, भगवान ऋषभदेव की जन्मोत्सव उपलक्ष्य में यहां हर साल तीन दिवसीय मेला भरता है जिसमें नाव, ड्रेगन, चकरी-डोलर सहित कई तरह की झूले लगते हैं और बड़ी संख्या में विभिन्न स्टॉल्स लगाई जाती हैं।