गोगुंदा में केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग
उदयपुर 3 अक्टूबर 2024। जिले के गोगुंदा में स्थित उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर स्थित घसियार के पास एक केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। घटना में चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि आग के कारण हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिंडवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रहे इस केमिकल टैंकर के पीछे के टायर में ढलान पर तेज गति से चलते समय आग लग गई। आग लगते ही टैंकर के चालक और परिचालक ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान बचाने के लिए टैंकर से कूदकर खुद को सुरक्षित किया।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और हाईवे टीम पहुंची, जिन्होंने घटनास्थल पर तुरंत सुरक्षा व्यवस्था की और यातायात को एकतरफा कर दिया। इसके बाद उदयपुर से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गईं।
समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, जबकि हाइवे पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग की भीषणता के कारण टैंकर को भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस और दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए। आग बुझाने के बाद ही हाइवे पर यातायात को पूरी तरह से सामान्य किया जाएगा। पुलिस ने बताया की घटना की जांच जारी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी।