फील्ड क्लब के बाहर दुर्घटना में बालक की मौत
तेज गति टेंपो ने मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
उदयपुर 8 सितंबर 2023 । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के सहेली नगर इलाके के पास बने फील्ड क्लब के बाहर शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
थाने के एसआई शिवदत्त से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हर्षित साहू निवासी छतरी का चौक देहली गेट अपने पिता के साथ फील्ड क्लब में आयोजित हो रही है खेलकूद की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था तभी फतेहपुर की तरफ से आ तेज गति टेंपो ने उसके पिताजी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गई।
हर्षित के सर में और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई जिसे इलाज के लिए मौके पर स्थित सोनी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन कुछ ही समय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक हर्षित के शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और उसकी परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीँ दुर्घटना के बाद टेंपो चालक घटनास्थल से फरार हो गया।