{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत

एएसआई व आरोपी सहित 4 गंभीर घायल

 

उदयपुर 1 मई 2025 । गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह खाखड़ी के कृष्ण कन्हैया होटल के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में भीलवाड़ा ज़िले के बीगोद थाने के कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एएसआई बंसीलाल, कांस्टेबल सुनील, चालक बलवंत जाट और आरोपी मंसूरी अल्फाज गंभीर रूप से घायल हो गए। 

गोगुंदा थाने के उप निरीक्षक लादूराम जाट ने बताया भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाने की पुलिस एक आरोपी को गुजरात से पकड़कर ला रही थी। इसी दौरान गोगुंदा थाना क्षेत्र में खाखड़ी गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित हो गई। ओर कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पुलिया में जाकर फंस गई। हादसेेेे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम भगवत सिंह झाला हाईवे एंबुलेंस के दीपक पुरोहित और गोगुंदा थाने के एएसआई राजपाल सिंह पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला। हाईवे एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वही कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जिनका शव गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि मंगलवार को भी इसी हाईवे पर इसवाल चौकी क्षेत्र के नया गुड़ा के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई थी। आबू रोड से विवाह समारोह से लौट रहे रावतभाटा के एक ही परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। उस हादसे में सुशीला कंवर नामक महिला की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम आज करवाया जाएगा।