×

कड़िया लोसिंग मार्ग पर कार ने दंपति को कुचला, मौके पर दोनों की मौत 

टक्कर के बाद सफारी पलट गई जबकि पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई
 

उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना अंतर्गत कडिय़ा लोसिंग मार्ग पर गुरुवार को सडक़ हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेमल निवासी माधु मेघवाल और उसकी पत्नी हल्दी घाटी से उदयपुर की तरफ आ रहे थे। बीच में फोन आने पर माधु बाइक को सडक़ के पास खड़ी कर फोन पर बात करने लगा था कि इस दौरान तेज गति से आई सफारी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सफारी पलट गई जबकि पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि ये हादसा सौभाग्य मुनि के दीक्षांत स्थल के पास रात आठ बजकर 40 मिनट पर हुआ है। हादसे के बाद गाड़ी के अंदर कितने लोग बैठे थे और अंदर बैठे हुए लोग कहा गए इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने से फोन पर बात कर रहे दंपति की बाइक से अनियंत्रित होकर पास ही पलट गई। इधर, हादसे के बाद गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाने और गाड़ी को सडक़ से हटवाने के प्रयास किए।