×

बाइक सवार दंपति को तेज़ रफ़्तार कार ने लिया चपेट में, दोनों की मौत 

उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर खेत से काम कर घऱ लोट रहे थे दंपति 

 

उदयपुर 16 मई 2024। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर खेत से काम कर घऱ लोट रहे पति पत्नी को तेज रफ़्तार कार ने चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक सवार पति पत्नी दोनों की मौत हो गई। 

दरअसल सूखेर थाना इलाके के पिंडवाडा हाइवे पर बुधवार शाम मोहिनी देवी और उसका पति देवी लाल खेत का काम पूरा कर मोटर साईकिल से अपने घऱ लखावली की तरफ जाने के लिए निकले ही थे कि हाइवे पर तेज रफ़्तार कार ने दोनों को अपनी चपेट मे ले लिया।  

हादसे के बाद आसपास के लोगो ने दोनों घायलों को एम बी हॉस्पिटल पहुंचाया जंहा दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़ फरार हो गया। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों मृतको का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।