{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्कॉर्पियो-डंपर की टक्कर में उप सरपंच के पति की मौके पर ही मौत

पिंडवाड़ा उदयपुर नेशनल हाइवे 76 पर हुआ हादसा 

 

उदयपुर 11 जून 2025। पिंडवाड़ा उदयपुर नेशनल हाइवे 76 पर आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी और डंपर की टक्कर हो गई, जिसमें उप सरपंच के पति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उदयपुर शहर के पास सूर्या होटल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें एक व्यक्ति अंदर बैठा था और एक बाहर खड़ा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के बाहर खड़े भैंसड़ा कला निवासी किशनलाल डांगी की मौके पर ही मौत हो गई। किशनलाल ग्राम पंचायत भैंसड़ा कला की उप सरपंच वक्तुबाई के पति थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हादसे के समय गाड़ी में मौजूद एक अन्य युवक राजू को लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने मांग की कि इस क्षेत्र में जल्द से जल्द अंडरपास बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी ने बताया कि डांगियों का गुड़ा इलाके के लिए अंडरपास बहुत जरूरी है, लेकिन अब तक नेशनल हाइवे विभाग ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।