×

शिव पार्क में छज्जे पर टाइल लगाते युवक की दूसरी मंज़िल से गिर कर मौत

भूपालपुरा थाना ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया
 

उदयपुर 5 जुलाई 2023 । शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के शिव पार्क कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के छज्जे पर टाइल लगाने वाला युवक दूसरी मंजिल से गिर गया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।

जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सालवी, निवासी ताना भूपाल सागर चित्तौड़गढ़, उदयपुर में मार्बल व टाइल्स फिटिंग का काम करता था। ओम प्रकाश 4 जुलाई को 3 बजे शिव पार्क स्थित एक निर्माणाधीन मकान के छज्जे पर टाइल लगाते हुए गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।

साथ में काम कर रहे लोगों ने उसे महाराणा भोपाल चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां देर रात युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों की लिखित सूचना पर भूपालपुरा थाना ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया।