वल्लभनगर में तालाब में डूबने से एक की मौत

वेटरनरी कॉलेज गेस्ट हाउस के पास के तालाब में डूबा व्यक्ति

 
drowning in pond at vallabhnagar

उदयपुर 27 मार्च 2024 । ज़िले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में आने वाले वेटरनरी कॉलेज गेस्ट हाउस के पास के तालाब में मंगलवार शाम 4:00 बजे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। 

व्यक्ति के डूबने की सुचना मिलने पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुई।  टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब 2 घंटे के  प्रयास के बाद शव को ढूंढकर तालाब सें बाहर निकाला।

मृतक की पहचान भंवरलाल पिता नाथूलाल गमेती निवासी रंचोरपुरा के रूप में हुई। मृतक के शव को पुलिस के हवाले किया गया।  

रेस्क्यू टीम में वाहन चालक पुष्कर लाल डांगी, गोताखोर रवि शर्मा, प्रद्युमन सिंह राठौड़, भूपेंद्र डांगी, बचाव कर्मी पुष्कर लाल चौधरी, प्रवीण धाभाई मौजूद रहे।