Chittorgarh- राजमार्ग पर हादसे में एक दर्जन श्रमिक घायल
चित्तौड़गढ़ 29 जून 2024 । राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शनिवार शाम को एक हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग का रख रखाव करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को एक तेज गति से आई ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब एक दर्जन श्रमिक घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल है।
घायलों का बानसेन चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक-दो श्रमिकों के पैर कटने की बात भी सामने आई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है। हादसे को लेकर बानसेन सरपंच कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि ट्रक की गति बहुत तेज थी। हाईवे पर साफ सफाई करने वाले श्रमिक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद कई ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है। इसमें एक-दो की हालत गंभीर बनी हुई है।