{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के डॉ अनिल भारद्वाज की की चलती ट्रेन से गिरने से मौत

उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस से उतरते समय उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

 

उदयपुर 9 सितंबर 2025।  बीते कल सोमवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से उदयपुर के 55 वर्षीय डॉ अनिल भारद्वाज की मौत हो गई।  डॉ अनिल भारद्वाज शहर के वरिष्ठ डॉक्टर है कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर भी है।  

दरअसल डॉ अनिल भारद्वाज उदयपुर से जयपुर जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे ट्रेन से जयपुर स्टेशन पहुँचने के बाद भी उनकी नींद नहीं खुली।  हड़बड़ाहट में अपना सामान लेकर वे चलती ट्रेन से उतरने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गए जिससे उनकी मौत गई। 

GRP पुलिस ने उनकी पहचान पर्स में मिले दस्तावेज़ और मोबाइल से की। उनके पर्स में मिले नकदी, स्वर्ण आभूषण और उनका आईफ़ोन परिजनों को सौंप दिया। इधर, उनके शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके भाई को सौंप दिया। 

#DrAnilBhardwaj #UdaipurKhajurahoExpress #UdaipurTimes #Accident