×

कंटेनर की ट्रेलर से हुई जबरदस्त भिड़ंत, कंटेनर में आग से चालक जिंदा जला

गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा 

 

उदयपुर 1 मार्च 2023 । जिले के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा चौरा पुलिया के समीप ट्रेलर व कंटेनर की टक्कर के बाद कंटेनर में भीषण आग लग गई जिसमें चालक जिंदा जल गया। 

मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा की ओर से पिंडवाड़ा की ओर मार्बल का पाउडर लेकर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर के आगे चल रहे हैं ट्रेलर से कंटेनर पीछे जाकर टकरा गया जिसमें चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया कंटेनर के केबिन में अचानक भीषण आग लग गई और कंटेनर का केबिन धू धू कर जल गया। 

हादसे की सूचना पर बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार जाट, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे और पुलिस की  सूचना पर उदयपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद कंटेनर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और जिंदा जल गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कंटेनर में चालक व खलासी दोनों थे लेकिन पुलिस ने अभी तो कोई पुष्टि नहीं की है।