×

Update: फतहसागर झील में डूबने से 23 वर्षीय लड़के की मौत

लड़का झील के समीप खरोल कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कल सुबह तक के लिए मुल्तवी किया गया है...

 

उदयपुर में कल दोपहर 2:00 बजे विवेक खारोल नामक व्यक्ति सौर वेधशाला की जेटी से छलांग लगा दी थी जिसका  का शव सिविल डिफेंस उदयपुर के जवानों ने अथक प्रयास कर ढूंढ़ निकाला और अंबा माता पुलिस को सुपुर्द किया

उदयपुर में सोमवार 22 जुलाई फतहसागर झील में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मोत हो गई। हालांकि कल शाम तक युवक के शव का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया था। लेकिन आज मंगलवार सुबह सिविल डिफेंस उदयपुर के जवानों ने अथक प्रयास कर ढूंढ़ निकाला और अंबा माता पुलिस को सुपुर्द किया

मौके पर  पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलने के बाद भी शव नहीं मिलने पर ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान विवेक खारोल, उम्र 23 वर्ष, निवासी खारोल कॉलोनी  हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे अंबामाता थाना पर सुचना मिली की एक व्यक्ति ने फतेहसागर रानी रोड पर सोलर ऑब्जर्वेटरी के समीप बनी जेटी से अचानक पानी में छलांग लगा दी।

डूब जाने की सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम मौके पर पहुंच कर करीब शाम 8 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा, परंतु पानी में घास अत्यधिक मात्रा में होने के कारण युवक नहीं मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण बंद करना पड़ा मंगलवार प्रातः पुणः रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया।

टीम में गोताखोर विपुल चौधरी नरेश चौधरी रवि शर्मा भवानी शंकर वाल्मीकि कपिल सालवी प्रवीण सिंह राठौड दीपक वडेरा विष्णु राठौर प्रकाश राठौड़ एवं वाहन चालक कैलाश मेनारिया मौजूद रहे।