एकलिंगपुरा में चलती कार में लगी आग
कार सवार माँ बेटा सुरक्षित
Oct 25, 2025, 10:42 IST
उदयपुर 25 अक्टूबर 2025। शहर के एकलिंगपुरा इलाके में शुक्रवार शाम को एक चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही के कार में सवार युवक और उसकी मां सुरक्षित बाहर निकाल आए और कोई जनहानि नही हुई।
घटना उस समय हुई जब कार का मालिक युवक और उसकी मां खरीदारी के लिए एकलिंगपुरा इलाके से शहर की तरफ आ रहें थे कार कुछ ही दूर चली थीं की अचानक उसमे आग लग गई जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
कार में सवार युवक की सूझबुझ से उसकी और उसकी मां की जान बच पाई। सड़क से गुजर रहें लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को मदद के लिए फ़ोन किया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थीं। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने की वजह बताई ज़ा रही हैं।