Chittorgarh-सड़क हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत
दोनों श्री सांवलिया जी में दर्शन के लिए जा रहे थे।
चित्तौड़गढ़ 2 नवंबर 2024। सड़क हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने पति-पत्नी की मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड सवार पति 30 फीट ऊंची पुलिया से उछलकर नीचे जा गिरे। दोनों श्री सांवलिया जी में दर्शन के लिए जा रहे थे।
सूचना मिलते ही पुठोली इंचार्ज मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से पति-पत्नी के शव को जिला हॉस्पिटल लेकर आए। परिजनों को सूचना दी। परिजन भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुठोली इंचार्ज ASI देवी सिंह ने बताया- जाटों की बस्ती, पटेल नगर हल अरविंद विहार भीलवाड़ा निवासी कृपाल सिंह (63) पुत्र निरंजन सिंह चौधरी, पत्नी राजन देवी (60) के साथ भीलवाड़ा से सुबह करीब 5:30 बजे निकले थे।
दोनों एक मोपेड पर श्री सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह 7:30 बजे चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर दोनों मेढ़ीखेड़ा फाटक पुलिया तक पहुंचे। इसी दौरान पीछे से एक भीलवाड़ा पासिंग की इनोवा कार तेज रफ्तार से आई । कार ने मोपेड को टक्कर मारकर घसीटते हुए ले गई। फिर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। कृपाल सिंह उछलकर 30 फीट ऊंची पुलिया से नीचे जा गिरे। उनकी पत्नी रेलिंग के पास ही गिर गई। दोनों के सिर और पेट पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
घटना देखकर आसपास जा रहे राहगीर भी रुक गए। इनोवा गाड़ी का ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। राहगीरों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और नेशनल हाईवे की एंबुलेंस की मदद से दोनों के शव को जिला हॉस्पिटल के मोर्चरी तक पहुंचाया। बैग में रखे दोनों के आधार कार्ड से पहचान हो पाई। इसके बाद उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। मौके पर दोनों के परिजन पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की खुद की जूस की दुकान है। वहीं, पुलिस भी इनोवा गाड़ी के जरिए उसके ड्राइवर की पहचान करने में जुटी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।