दिल्ली गेट स्थित बैंक में लगी आग
ग़नीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई
Updated: Jun 5, 2024, 21:29 IST
उदयपुर 5 जून 2024 । शहर के दिल्ली गेट स्थित AU Small Finance Bank में आज सुबह आग लग गई। आग लगने से बैंक में आए लोगों के बीच हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण बैंक में चारो तरफ धुआं ही धुंआ हो गया। वहीं बैंक कर्मियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन विफल रहे।
इसके बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि की घटना के दौरान कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन धुंए की वजह से वहां पर आए लोग और स्टॉफ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।