×

सेवाश्रम चौराहे पर नाश्ता सेंटर पर लगी आग 

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई

 

उदयपुर 10 जुलाई 2024। शहर के सेवाश्रम चौराहे पर स्थित जय श्री जैन नाश्ता सेंटर पर बुधवार को शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई । दुकान के मालिक कमलेश साहू ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई।

साहू ने बताया कि घटना के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ दुकान में मौजूद थे गनीमत रही की पास की चाय की दुकान में ही फायर एक्सटिंग्विशर की मौजूदगी की वजह से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले काफी हद तक आग पर दुकान मालिक कमलेश साहू और उनके पड़ोसियों ने काबू पा लिया था। साहू को कहना है कि सूचना देने के 5 मिनट के भीतरी फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

हालांकि इस पूरी घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, ना ही दुकान को कोई ज्यादा नुकसान हुआ लेकिन जिस तरीके से इस इलाके में पास पास दुकान बनी हुई है और वहां पर छात्रों का आमजन का भी आना जाना लगातार बना रहता है अगर सही वक्त पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।