×

गींगला बस स्टैंड पर एक कपड़ो की दुकान में लगी आग

किसी जनहानि की कोई खबर नहीं, आग के कारणों का नहीं चला पता

 

उदयपुर 19 अक्टूबर 2023। गिंगला थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर एक कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई जिससे आसपास में हड़कंप मच गया वहीँ  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग को काबू करने के प्रयास भी किया वही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भी जमावड़ा हो गया। 

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर लक्ष्मी लाल नागदा के कपड़ों की दुकान जिस पर आज सुबह अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया । कुछ देर तक तो ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया 

लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिस पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भी जमावड़ा रहा वहीं पंचायत और अन्य स्तर पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। हालांकि आग किन कारणों से लगी है कारण सामने नहीं आ पाए हैं पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।