{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डाकन कोटड़ा टोल नाके पर लगी भीषण आग

लाखों का नुकसान

 

उदयपुर 11 अप्रैल 2025। शहर के समीप जयसमंद मुख्य मार्ग पर डाकन कोटड़ा स्थित राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के टोल नाके पर शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई।

तेज गर्मी और हवा के चलते आग ने कुछ ही देर में टोल प्लाजा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे टोल नाके का सर्वर रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास का क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही सवीना पुलिस थाना का जाब्ता मौके पर पहुंचा और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि इस दौरान उदयपुर-सलूंबर-बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। 

बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान सुरेंद्र सिंह देवड़ा और विजय सिंह देवड़ा मौके पर मौजूद रहे। घटना की जानकारी स्थानीय लोक भजन गायक शूरवीर कोटड़ा ने दी। वहीं, आस-पास की पहाड़ियों में अब भी आग की लपटें देखी जा रही हैं, जिस पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।