{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सवीना में फर्नीचर की दुकान में लगी आग

गोदाम के अंदर रखा लकड़ी का फर्नीचर जलकर हुआ राख

 

उदयपुर 21 जनवरी 2025। शहर के सवीना इलाके में स्थित फर्नीचर की दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सभी फर्नीचर और दो स्कूटियां जलकर ख़ाक हो गई।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार सवीना वीआईपी कॉलोनी रोड पर महावीर पीवीसी फर्नीचर नामक दो दुकान व् एक गोदाम है। दुकान मालिक अशोक कुमार पटेल का मकान भी दूकान के ऊपर ही है। सोमवार रात 9 बजे अचानक दुकान में आग लग गई जो दूसरी दुकान और गोदाम और मकान की पहली मंज़िल के एक कमरे में भी फ़ैल गई।  

मकान मालिक परिवार के साथ सुरक्षित बाहर आ गए और स्थानीय लोगो की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। लकड़ी के फर्नीचर में तेज़ी से आग फैलने लगी और विकराल रूप ले लिया।  

मौके पर एकत्रित लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिस पर फायर स्टेशन अशोक नगर, मादड़ी से 2-2, मीरा कलां और चेतक से 1-1 फायर ब्रिगेड पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत से आग बुझाई।