{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सेलिब्रेशन मॉल के पीछे खिलौनों की दुकान में भीषण आग

लाखों का नुकसान

 

उदयपुर 8 अप्रैल 2025 । शहर के सेलिब्रेशन मॉल के पीछे स्थित एक खिलौनों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर धुंआ ही धुंआ छा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने कुछ ही समय में दुकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे लाखों रुपये के खिलौने जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।]

दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया जा सका, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। आसपास की दुकानों को भी खतरे को देखते हुए खाली कराया गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मॉल के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।