{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बेकरिया में सवारियों से भरे ऑटो में लगी आग 

गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ

 

उदयपुर 17 फ़रवरी 2025। ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में सवारियों से भरे ऑटो में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगते ही सवारियों ने टेम्पो से कूदकर अपनी जान बचाई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक सवाराम गरासिया देवला गांव से सवारियों को लेकर तूली का खेत गांव में जा रहा था। रास्ते में ग्राम पंचायत डांग के बिलिया में अचानक ऑटो से धुआं उठने लगा और धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगी। तभी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत टैंम्पो रोका और चिल्लाते हुए सवारियों को भी उतरने को आगाह किया।

समय रहते सभी सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरा ऑटो से तेज आग की लपटें उठने लगी। आस-पास ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी और ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 

चालक सवाराम ने बताया कि आग संभतय शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। चालक ने बेकरिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और टेम्पो को रास्ते में से साइड में कराया।