{"vars":{"id": "74416:2859"}}

चित्तौड़गढ़ में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
 

चित्तौड़गढ़ 18 अक्टूबर 2025। शहर में पशु हॉस्पिटल के सामने स्थित न्यू इंडिया टेलर की तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगने की शुरुआत बेसमेंट से हुई, जहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसे के समय ऊपर की मंजिल पर दो स्टाफ सदस्य फंसे हुए थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने लंबी सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है। वहीं इसके बाद कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यह रही कि आग बेसमेंट में लगी थी और वहां तक पानी की पाइप पहुंचाना काफी कठिन था। संकरी जगह और धुएं के कारण टीम को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

फायर ब्रिगेड अधिकारी देवेंद्र मेनारिया ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो पूरी बिल्डिंग धुएं से भर चुकी थी। लेकिन आग सिर्फ बेसमेंट में ही थी। ऊपर तक सिर्फ तपन और धुंआ ही था। हालात को देखते हुए नगर परिषद की चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जिंक की एक और बिरला कंपनी की एक गाड़ी मौके पर मंगवाई गई। आग पर काबू पाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे भवन के तीनों मंजिलों पर पानी का छिड़काव किया गया। लगातार करीब दो घंटे तक आग बुझाने का अभियान चला और लगभग सुबह 9 बजे तक स्थिति नियंत्रण में आई।

दुकान के मास्टर टेलर शाहिद ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक होने के कारण पिछले कुछ दिनों से दिन-रात काम चल रहा था। इसी वजह से दो कर्मचारी योगेश और लेहरू देर रात तक काम करने के बाद दुकान के ऊपर वाले फ्लोर पर ही रुक गए थे। जब सुबह आग लगी, तो वे ऊपर की मंजिल पर फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने लंबी सीढ़ी लगाकर दोनों को सुरक्षित नीचे उतारा।

शाहिद ने बताया कि दुकान में दीपावली के लिए बड़ी मात्रा में तैयार कपड़े और सिलाई का रॉ मैटेरियल बेसमेंट में रखा हुआ था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा, “सारा सामान जलकर राख हो गया है। नुकसान का सही अनुमान तो अभी नहीं लगाया गया, लेकिन यह निश्चित रूप से लाखों रुपए में है।”

दुकान के मालिक एम.एस. खान ने बताया कि सुबह स्टाफ ने फोन कर आग लगने की सूचना दी थी। उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि दीपावली का समय होने के कारण दुकान में काफी ऑर्डर का काम चल रहा था और तैयार कपड़े रखे हुए थे, जो अब पूरी तरह नष्ट हो गए।

आग लगने के बाद कोतवाली थाना अधिकारी तुलसीराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के इलाके को तुरंत खाली करवाया ताकि किसी और नुकसान से बचा जा सके। 

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि बेसमेंट में रखा सारा कपड़ा, मशीनें और अन्य सामान जल गए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।