×

बेकरिया में केलुपोश झोपड़े में लगी आग 

अनाज और दस्तावेज जलकर हुए खाक 
 

एक तरफ जहाँ झालों का कलवाना में पंचफल पौधा रोपण कोट में भीषण आग लग गई। 50 एकड़ में फैले पौधरोपण कोट में आग लगने से मची अफरा तफरी में सरपंच वालाराम गमेती व भेरुसिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पौधरोपण कोट में करीब 32 लाख की लागत से 25 हजार पौधे लगाए गए थे। ग्रामीण आग को बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे है  

तो वहीं बेकरिया थाना क्षेत्र के लोहारचा गाँव में एक केलुपोश झोपड़े में अचानक आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान घर के सदस्य खेतों में गेंहू की कटाई कर रहे थे। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग दौड़ कर कड़ी मशकत की लेकिन सफल नहीं हो पाए ।

आगा बुझाते तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग से घर में रखा अनाज, दस्तावेज सहित घरेलू सामान जल गया।