सज्जनगढ़ सेंचुरी में लगी आग
वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन
उदयपुर 5 मार्च 2025 । प्रसिद्ध सज्जनगढ़ सेंचुरी में कल शाम अचानक आग लग गई, जिससे सेंचुरी का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे वहां की सूखी घास और झाड़ियों में लपटें उठने लगीं। वन विभाग का स्टाफ आग बुझाने में तुरंत जुट गया।
शाम करीब 5:45 बजे सेंचुरी के एक हिस्से से धुआं उठता देखा गया। वन विभाग के स्टाफ को सूचना मिलते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन इलाका ऊंचाई पर होने के कारण दमकल का उपयोग नहीं हो सका।
डीएफओ सुनील सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सेंचुरी स्टाफ एस.एस. तिवारी ने सबसे पहले वन विभाग के फील्ड स्टाफ और मजदूरों को आग बुझाने के लिए तैनात किया। स्टाफ ने झाड़ियों को तोड़कर झाड़ू बनाए और आग पर प्रहार कर उसे आगे फैलने से रोकने की कोशिश की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोरेला प्वाइंट पर लगे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग जिस हिस्से में फैल रही थी, वहां वन विभाग की टीम ने पहुंचकर उसे बुझाने का काम तेज कर दिया।