लकड़ियों से भरे ट्रेलर में लगी आग

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई

 
fire in trailer

उदयपुर 11 दिसंबर 2023 । रविवार रात करीब 3 बजे एक ट्रेलर RJ27-GE 5529 का चालक प्रभु लाल बेरवा निवासी राशमी चित्तौड़गढ़ जलाऊ लकड़ीयो से भरा हुआ उदयपुर से पालनपुर गुजरात की तरफ जा रहा था। देवला के पास वायरिंग शॉर्ट के कारण वाहन में आग लग गई जिससे वाहन व उसमे भरी लकडीयो में आग लग गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर रोड जाम हो गया सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस पहुंची कंट्रोल के जरिए उदयपुर, सिरोही व पिंडवाड़ा बिरला सीमेंट की फायर ब्रिगेड मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। रोड पर वाहन व बिखरी लकड़ियों को क्रेन की मदद से साइड में कर यातायात सुचारू करवाया गया। करीब 4 घंटे एक साइड का यातायात रूका रहा घटना में कोई जनहानी नहीं हुई।