×

आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती में गैस सिलेंडर से लगी आग

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई

 

उदयपुर 27 मई 2024। शहर के आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती में तलगर में बने कमरे में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने पर अफरा तफरी मच गई।  

इसकी सूचना नजदीकी कार्यालय नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर को दी गई। विभाग के जवान तत्काल प्रभाव से CO2 एवं DCP Extinguisher (अग्निशामक यंत्र) लेकर मौके पर पहुंचे और तलघर में पहुंच आग पर काबू पाया।  

गनीमत रही कि शहर के बीचो-बीच घटी इस घटना से बड़ी अनहोनी होने से बच गई। नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम में फायरमैन विजय नकवाल वाहन चालक प्रकाश राठौड़ एवं जगदीश डांगी मौजूद रहे।