दवाई फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग के कारण फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है
Feb 13, 2025, 17:40 IST
उदयपुर 13 फ़रवरी 2025। मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के रीको इलाके के रोड नंबर 12 पर स्थित एक दवाई फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से देर रात आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग के कारण किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं हालांकि आग के कारण फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दमकल अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि लगभग 8 से भी अधिक फायर गाड़ी मौके पर पहुंची और 6 से 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।