सिलेंडर में लीकेज से घर में आग, जनहानि नहीं
सलूंबर के नोली गांव की घटना
उदयपुर 20 मई 2023 । सलूंबर के झल्लारा थाना क्षेत्र में नोली गांव के मकान मे गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
थानाधिकारी रमेशचंद्र परमार ने बताया कि नोली निवासी सजना पत्नी भीमराज प्रजापत घर आए मेहमानों के लिए चाय बनाकर बाहर निकली थी। कुछ देर बाद गैस लीकेज होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। लपटें पूरे मकान में फैल गई। इससे घरेलू सामान राख हो गए।
पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर आ पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिशें की। हालांकि लपटों के आगे सब बेबस दिखे। वहीँ सूचना पर सलूंबर से फायर ब्रिगेड पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कंबल व गीले कपड़े सिलेंडर पर डाल कर सिलेंडर को बाहर निकाला। इससे विस्फोट की स्थिति नहीं बनी। फिर फायर ब्रिगेड ने लपटों पर काबू पाया। इससे पहले अंदर रखे कपड़े-बिस्तर, जेवरात व अन्य कीमती वस्तुएं जल कर राख हो गई।