केमिकल गोदाम में शुक्रवार देर शाम लगी आग
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
Updated: Mar 16, 2024, 12:08 IST
उदयपुर 16 मार्च 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के भुवाणा इलाके में स्थित एक केमिकल गोदाम में शुक्रवार देर शाम आग लग गई। आग से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया।
आग की लपटें और धूएं का गुबार देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना पर तुरंत करीब 10 से 12 दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शनिवार सुबह केमिकल के गोदाम में एक बार फिर अचानक आग लग गई सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।