राजसमंद के दरीबा माइंस में लिफ्ट में आग
फिलहाल किसी जनहानि की कोई खबर नहीं
Mar 4, 2025, 12:47 IST
राजसमंद 4 मार्च 2025। ज़िले के दरीबा माइंस में एक गंभीर हादसा हुआ है, जहां लिफ्ट में आग लगने से मजदूर फंस गए हैं। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
हादसा दरीबा स्थित राजपुरा माइंस में हुआ, जहां मजदूर लिफ्ट के जरिए खदान में जाते थे। लिफ्ट के बीच में आग लगने से कई मजदूर फंस गए और घटना के कारण कई किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा है ।
फिलहाल, किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है। यह लिफ्ट कच्चा माल और मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल होती है।