{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बाड़े में लगी आग, गायों को बचाने में मालिक झुलसा

बेड़वास स्थित तुलसीराम मेघवाल के बाड़े में लगी आग, परिजनों का आरोप किसी ने आग लगाई

 

उदयपुर 9 अप्रैल 2025। शहर के बेड़वास में तुलसीराम मेघवाल के बाड़े में बीती रात अचानक आग लग गई। जिससे मवेशी झुलस गए। बाड़े में दो गाय और उनके तीन बच्चे बंधे हुए थे। जिनमें से दो झुलस गए। साथ ही हादसे में बाड़े के दरवाजे और खिड़की सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। 

रात में आवाज आने पर जैसे ही परिजनों को पता लगा ​तो वे तुरंत दौड़े और शोर मचाया। तुलसीराम ने तुरंत बाड़े में पहुंचकर खूंठे से बंधी रस्सी को काटकर गायों को बचाने का प्रयास किया। हालांकि मवेशियों को बचाने में वे खुद भी झुलस गए। उनका चेहरा और हाथ झुलसा है। 

परिजनों ने फायर ब्रिगेड और प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं, घायल तुलसीराम को सरकारी एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया। अलसुबह करीब 3 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। 

परिजनों ने किसी अज्ञात द्वारा आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। परिवार के दीपक मेघवाल ने बताया कि मेरे अंकल तुलसीराम के बाड़े में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई है। इस संबंध में प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।