×

गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर चलते ट्रेलर में भीषण आग

ट्रेलर के चालक व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई

 

उदयपुर 23 मई 2023। ज़िले के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर राज होटल के समीप चलते ट्रेलर में भीषण आग लग गई। जिससे ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की ओर से कोयला लेकर गोगुंदा की ओर से रहे  ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। जिसके चलते ट्रेलर के चालक व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि ट्रेलर धू धूकर जलने लगा। देखते ही देखते ट्रेलर ने पूरी तरह आग पकड़ ली और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । वही पिंडवाड़ा से उदयपुर आने वाला हाईवे मार्ग बाधित हो गया। हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। 

ग्रामीणों की सूचना पर गोगुंदा थाना अधिकारी मय टीम मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही आग का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है। वही आग बुझने के बाद हाईवे पर दोनों मार्गों पर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया गया।