×

डाकण कोटड़ा में ऑयल फैक्ट्री में आग

आग से कोई जनहानि नहीं लेकिन लाखों का नुक्सान

 

उदयपुर 2 मई 2023 । ज़िले के डाकण कोटड़ा इलाके में मौजूद आशापुरा इंटरप्राइजेज नामक एडिबल ऑयल (खाने का तेल) बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है जहां फैक्ट्री में लगे डीपी में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी और कुछ ही समय में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई।

 फैक्ट्री मालिक भंवर सिंह ने बताया कि वह डाकण कोटड़ा इलाके में अपनी एडिबल ऑयल बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं, आग लगने से उन्हें लगभग 5 से 7 लाख रुपय का नुकसान हुआ है हालांकि इस घटना में कोई जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है।

घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी जिस पर करीब 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।